Sunday, July 14, 2019

Testing News...मदर टेरेसा के विवेक सारस्वत ने की UGC NET परीक्षा पास

Aligarh/UP/India: मदर टेरेसा वीमेंस पीजी काॅलेज के बीएड विभाग प्रभारी विवेक सारस्वत ने शिक्षा में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संचालित नेट परीक्षा उतीर्ण कर ली है।
उनकी इस सफलता पर मदर टेरेसा वीमेंस पीजी काॅलेज की प्राचार्या डाॅ स्वर्णलता याज्ञनिक के साथ-साथ आईआईएमटी काॅलेज संस्थापक डाॅ डी.एस. महलवार, सचिव पंकज महलवार, रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत ने हर्ष व्यक्त किया और बधाई दी।

1 comment: