Monday, July 22, 2019

अखिलेश यादव को एक और झटका, हटाए जाएंगे ब्लैक कैट कमांडो और Z प्लस सुरक्षा


New Delhi/India: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जेड प्लस सुरक्षा वापस लेने का सरकार ने मन बना लिया है. यानि ब्लैक कैट कमांडो का दस्ता अब अखिलेश यादव की सुरक्षा में नहीं रहेगा.
सूत्रों के मुताबिक इस बारे में आदेश पर दस्तखत हो चुके हैं और एनएसजी को सूचित किया जाएगा, हालांकि मुलायम सिंह यादव और मायावती की सुरक्षा में एनएसजी तैनात रहेगी.इससे पहले आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा में कटौती देखने को मिली थी. चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश की सुरक्षा घटाई गई थी. इससे पहले उनके पास 'जेड' श्रेणी का कवर था, जिसे 'वाई' कर दिया गया था. लोकेश अपने पिता चंद्रबाबू नायडू के मंत्रिमंडल में मंत्री थे. हालिया विधानसभा चुनाव में तेलुगु देशम पार्टी की हार के बाद चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा में कटौती की गई थी.
Courtesy-https://aajtak.intoday.in

No comments:

Post a Comment