Aligarh/UP/India: आईआइ्र्रएमटी काॅलेज अलीगढ़ के बीएड संकाय में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मेहंदी हाथ पर रचा कर सभी का मन मोह लिया।बीएड प्रथम वर्ष में खुशबू प्रथम, पायल भारती व दीक्षा अग्रवाल द्वितीय, पूजा रानी व श्वेता शर्मा तृतीय जबकि द्वितीय वर्ष में यति दीक्षित अव्बल रहीं। बीटीसी संकाय में तीज महोत्सव पर आयोजित मेहंदी प्रतियोगिमा में छात्राओं ने हाथों पर विभिन्न डिजाइन उकेरे। बीटीसी तृतीय सैमेस्टर में प्रीती कश्यप प्रथम, खुशबू व आभा द्वितीय, रक्षा सहाय व पारूल गौड तृतीय, प्रियंका व वंदना को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल में भी मेंहदी प्रतियोगिता हुई, जिसमें जूनियर वर्ग में धरा प्रथम, पलक चैधरी द्वितीय, दीक्षा रानी तृतीय रहीं, वहीं सीनियर वर्ग में तनवी शर्मा प्रथम, पल्लवी द्वितीय, कमलजीत तृतीय रहीं। जल संरक्षण विषय पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग के अंतर्गत हर्ष राजपूत प्रथम, सलोनी द्वितीय, सुहानी पंढीर तृतीय रहीं। जूनियर वर्ग में मयंक कुमार प्रथम, अनामिका सिंह द्वितीय, हर्षित कुमार तृतीय, अंश सिंह को सांत्वना पुरस्कार से नवाज़ा गया। सीनियर वर्ग में हर्षिता अग्रवाल व वैभव प्रथम, दीपक द्वितीय, अदीबा खान तृतीय, यशी शर्मा व लकी सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस दौरान शांतिनिकेतन से निदेशिका शालिनी महलवार, ईवेंट कोर्डिनेटर प्रियंका सिंह, डाॅ बरखा राघव, सकलैन जैदी, आईआईएमटी से डाॅ अंजू सक्सैना, डाॅ अजीता सिंह, डाॅ एस.एफ. उस्मानी, डाॅ सुमनलता गौतम, मधु चाहर, दीपशिखा, शिखा चैहान, डाॅ अनुपम राघव, सुप्राची शर्मा, डाॅ गीता शर्मा, सर्वेश देवी उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment