Aligarh/UP/India: आईआईएमटी काॅलेज, अलीगढ़ के मैनेजमेंट विभाग में आयोजित “इंडक्शन प्रोग्राम” में छात्र-छात्रा प्रबंधन क्षेत्र से रूबरू हुऐ, जिसका शुभारंभ एएमयू से टीपीओ साद हमीद, एचडीएफसी लाइफ के वरिष्ठ सर्किल हैड मनीष सिंह, एसोसिएट सर्किल हैड मनोज गुप्ता, रजिस्ट्रार डाॅ विजेंद्र सिंह, प्राचार्य एस0के0एन0 सिंह रावत, विभागाध्यक्षा डाॅ इंदु सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।जहां सर्वप्रथम आईआईएमटी, अलीगढ़ की स्थापना से आज तक के सफ़र पर प्रकाश डाला गया, वहीं नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने भी अपना परिचय को अपने लक्ष्य के साथ प्रस्तुत किया। एचडीएफसी लाइफ के वरिष्ठ सर्किल हैड मनीष सिंह ने कहा कि “ सफलता कोई एक बिंदु या शिखर नहीं है, जहां तक हमें पहुंचना है, बल्कि सफलता तो जीवन पर्यन्त चले वाली प्रक्रिया है। ” एसोसिएट सर्किल हैड मनोज गुप्ता ने कहा कि “ विषय से रूबरू कराने के लिए इंडक्शन प्रोग्राम महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। किसी भी क्षेत्र में अपार संभावनाऐं होती हैं, मगर बिना योजना के मंजिल प्राप्त करना असम्भव है। ” एएमयू टीपीओ साद हमीद ने मैनेजमेंट क्षेत्र में करियर की संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की। मैनेजमेंट छात्र-छात्राओं के मध्य आयोजित क्विज़ में शाकिर खान, शैलेश चैधरी, नवनीत ंिसंह, कौशल गुप्ता, पूजा वाष्र्णेय, ज्योति सैनी, मानसी गर्ग आदि ने पुरस्कार जीते। मैनेजमेंट विभागाध्यक्षा डाॅ इंदु सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान आई.पी. सिहं, निशांत रस्तोगी, डाॅ सौरभ कुमार सिंह, असीम अग्रवाल, जमील अहमद, साकेत कुलश्रेष्ठ, अमर चंद्रा, ईरम दिलशाद, अंशिका गोयल, राजेश कुमार उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment