Aligarh/UP/India: आईआईएमटी काॅलेज, अलीगढ़ के शिक्षक-शिक्षा विभाग के अंतर्गत डीएलएड संकाय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर कलश सज्जा, मुरली सज्जा, कार्ड सज्जा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भरजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, विभागाध्यक्षा डाॅ अंजू सक्सैना, डीएलएड प्राचार्या डाॅ अजीता सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जूनियर वर्ग के अंतर्गत कलश सज्जा में अर्पित कुमार प्रथम, पूजा दिवाकर द्वितीय, शिवानी व मुनेश तृतीय, सांत्वना पुरस्कार रूपल को मिला। मुरली सज्जा में दिव्या शर्मा प्रथम, रंजना कश्यप द्वितीय, सुरभी तृतीय रहीं। कार्ड सज्जा में हेमलता प्रथम, रंजना कश्यप द्वितीय, शिवानी वाष्र्णेय तृतीय रहीं। सीनियर वर्ग के अंतर्गत कलश सज्जा में पारूल गौड प्रथम, सोनू व प्रीती द्वितीय, विशाल तृतीय पुरस्कार मिला। मुरली सज्जा में सोनू शर्मा प्रथम, कृति माहेश्वरी द्वितीय, रक्षा सहाय तृतीय, मोनिका को सांत्वना पुरस्कार मिला। कार्ड सज्जा में पारूल गौड प्रथम, खुशबू द्वितीय, कृति तृतीय रहीं। संचालन सोनू शर्मा ने किया। डाॅ अनुपम राघव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान डाॅ सुनील चौहान, सचिन शर्मा, डाॅ गीता शर्मा, सर्वेश देवी, मीनाक्षी सारस्वत, शिखा चैहान, दीप शिखा, चमन शर्मा उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment