Aligarh/UP/India: आईआईएमटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन के विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
स्टेपिंग स्टोंस प्री प्राइमरी स्कूल में नन्हें मुन्ने बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा का रूप रखकर भक्ति से ओतप्रोत गीतों पर जमकर मस्ती की और मटकी फोड़कर माखन का स्वाद चखा। शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल में पृथ्वी, जल, आकाश, सूर्या हाउस के मध्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आकाश हाउस 32 सैकेंड में मटकी फोड़ कर प्रथम, जल द्वितीय व पृथ्वी तृतीय रहा। राधा-कृष्ण के रूप में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने जलवा दिखाया, जिसमें धरा प्रथम, तृप्ति द्वितीय, आयुष्मान तृतीय रहा। साथ ही मटका सज्जा व बांसुरी सज्जा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आईआईएमटी काॅलेज के शिक्षक शिक्षा संकाय में भजनों पर आधारित वाॅयस आॅफ बीएड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने नए-पुराने गीत, गज़ल पर आधारित भजन गाकर सभी का मनमोह लिया। वाॅयस आॅफ बीएड के बालिका वर्ग के अंतर्गत एकल गायन में वैशाली प्रथम, वंदना द्वितीय, उर्वशी तृतीय रहीं। समूह गायन में राज दीपिका, उपासना समूह प्रथम, अंजली- मीनाक्षी द्वितीय, वंदना, उर्वशी शर्मा व साक्षी तृतीय रहीं। बालक वर्ग में प्रशांत गौतम प्रथम, शुभम यादव द्वितीय, निर्दोष कुमार तृतीय रहे। सामान्य वर्ग में रूकसार प्रथम, गरिमा द्वितीय, चंचल तृतीय रहीं।
इस दौरान आईआईएमटी सचिव पंकज महलवार, शांतिनिकेतन निदेशिका शालिनी महलवार, प्रधानाचार्य एल.के.पीटर, डिप्टी डायरेक्टर डाॅ ओमवीर सिंह, हैड मिस्ट्रेस तब्सुम अशरफ, प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र यादव, आकांक्षा चंद्रा, विभागाध्यक्षा डाॅ अंजू सक्सैना, बीटीसी प्राचार्या डाॅ अजीता सिंह, डाॅ एस.एफ.उस्मानी, माहे प्राचार्य डाॅ एस.क.े गुप्ता, ईवेंट कोर्डिनेटर प्रियंका सिंह, डाॅ सुनील चैहान, शिखा चैहान, दीपशिखा, डाॅ बरखा राघव, सकलैन हैदर जैदी, स्नहेलता शर्मा, डाॅ अनुपम राघव, डाॅ गीता शर्मा, सुप्राची शर्मा, मधु चाहर, भीष्मवृत यादव, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment