Monday, August 5, 2019

जम्मू-कश्मीर पर निर्णय हर भारतीय की जीत- चमन शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सहकार भारती

Aligarh/UP/India: जम्मू-कश्मीर से धारी 370 हटाने का निर्णय हर भारतीय की जीत है। उक्त वक्तव्य राष्ट्रीष्य स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सहकार भारती के
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चमन शर्मा ने दिया। साथ ही जिला महिला प्रमुख स्नेहलता शर्मा, सहकार भारती के जिलाध्यक्ष बृजमोहन चैधरी, महानगर संयोजक कुंजबिहारी दुबे, रवि चैहान, राम सिंह, रमेशपाल सिह, गजेंद्र शर्मा, चिराग कुमार, संतोष भारद्वाज आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment