Friday, November 1, 2019

कोरपोरेट मुद्दों पर आईआईएमटी में हुआ विचार मंथन


Aligarh/UP/India:इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के स्कूल आॅफ मैनेजमेंट के द्वारा आयोजित कोरपोरेट मीट का विप्रो के एचआर असिस्टेंट मैनेंजर उवेस उर रहमान, एटीएक्स की एचआर मैनेजर हबीबा,
उत्कर्ष बैंक के ब्रांच सैल्स मैनेजर अतेंद्र शुक्ला, सोफ्ट स्किल ट्रेनर नदीम अहमद, आईआईएमटी सचिव पंकज महलवार, प्राचार्य शंभू केएन ंिसंह रावत, विभागाध्यक्षा डाॅ इंदू सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। विप्रो के एचआर असिस्टेंट मैनेंजर उवेस उर रहमान ने कोरपोरेट जगत में आ रही दिक्कतों पर प्रकाश डाला। एटीएक्स की एचआर मैनेजर हबीबा ने कोरपोरेट जगत के लायक बनने के लिए अपने व्यक्तित्व में किए जाने वाले परिवर्तनों पर विस्तार से चर्चा की। उत्कर्ष बैंक के ब्रांच सैल्स मैनेजर अतेंद्र शुक्ला ने लीडर और फोलोअर में अंतर पर अपने विचार व्यक्त किए। आईआईएमटी सचिव पंकज महलवार ने कहा कि कोरपोरेट जगत में मैनेजमेंट के नवाचारों के लिए असीमित संभावनाऐं हैं, लेकिन कोरपोरेट के लायक बनने के लिए अपने व्यक्तित्व पर लगातार कार्य करना पड़ेगा। प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत ने बताया कि जब तक हम कम्फोर्ट जोन में बने रहेंगे, तब तक हमारे आगे बढ़ने की उम्मीद शून्य रहेंगी। पैनल डिस्कशन में कोरपोरेट दिग्गजों के समक्ष करिश्मा गुप्ता, वंशिका वाष्र्णय, पूजा सिंह, गौरव चैधरी, शैलेश, मुबारक अली, मिताली, निवेदिता, प्रियांशू, मोहित, विपुल ने अपनी जिज्ञासाओं को रखा, जिसका उन्होंने तर्कसंगत निराकरण उपलब्ध कराया। विभागाध्यक्षा डाॅ इंदू सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान आई.पी. सिंह, असीम अग्रवाल, डाॅ सौरभ सिंह, डाॅ निशांत रस्तोगी, कुलदीप गौड, राजेश कुमार, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे।

1 comment: