Wednesday, October 30, 2019

औद्योगिक भ्रमण...“ मदर डेरी ” में दूध इंडस्ट्री से रूबरू हुऐ आइआइएमटी छात्र

Aligar/UP/India: इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के मैनेजमेंट संकाय में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए के 39 छात्र व छात्राओं ने नई दिल्ली स्थित मदर डेरी में औद्योगिक भ्रमण किया। आईआईएमटी के प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, विभागाध्यक्षा डाॅ इंदू सिंह ने भ्रमणदल को झंडी दिखाकर रवाना किया।
औद्योगिक भ्रमण के दौरान दूध संग्रह की विधियां, फुल क्रीम, टोंड, अल्ट्रा स्लिम दूध को अलग-अलग करने, कच्चे दूध से फेट को अलग करने, दूध में मिलावट की पहचान, आइसक्रीम बनाना आदि से रूबरू कराया गया। मदर डेरी के एचआर मैनेजर समीर चक्रवर्ती व क्वालिटी विभाग की नेहा ने भ्रमण पर गऐ छात्र-छात्राओं को दूध इंडस्ट्री की बारीकियों से परिचित कराया गया।  गौरव, दिव्या, पूजा, रिषभ, भूमि, वसुंधरा, वंशिका ने दूध उद्योग से सबंधित जिज्ञासाओं को एचआर मैनेजर समीर चक्रवर्ती व क्वालिटी विभाग की नेहा के समक्ष रखा, जिस पर उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला। औद्योगिक भ्रमण से लौटने पर विभागाध्यक्षा डाॅ इंदू सिंह ने बताया कि “ इंडस्ट्री में विजिट से प्रयोगात्मक ज्ञान बढ़ता है, साथ ही साथ उस क्षेत्र में आने वाली दिक्ककतों को भी जानने का अवसर प्राप्त होता है। ” इस दौरान प्रो आईपी सिंह, प्रो असीम अग्रवाल, चमन शर्मा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment