Thursday, October 10, 2019

शारीरिक गुण सहित विचार और व्यवहार से बनती है पर्सनॅलिटी

Aligarh/UP/India: आईआईएमटी, अलीगढ़ के मैनेजमेंट विभाग के द्वारा ’’ व्यक्तित्व विकास ’’ विषय पर एक दिवसीय वर्कशाॅप का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ तरीका संस्थान के कंसल्टेंट अनुभव सिंह, ,विभागाध्यक्षा डाॅ इंदु सिंह, संयोजक प्रो असीम अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
वर्कशाॅप को सम्बोधित करते हुऐ अनुभव सिंह ने कहा कि ’’ पर्सनॅलिटी सिर्फ शारीरिक गुणों से ही नही बल्कि विचारों और व्यवहार से भी मिल कर बनती है जो हमारे व्यवहार और समाज में हमारे समायोजन को भी निर्धारित करती है।’’ अनुभव सिह ने बच्चों को व्यक्तित्व विकास के टिप्स बताए कि ’’ व्यक्तित्व विकास के लिए सकारात्मक सोच युक्त व्यवहार, स्वयं को जानना, वेशभूषा, बाॅडी लैंग्वेज, सुनने व पढ़ने की सत्त आदत बहुत ही महत्वपूर्ण है। ’’व्याख्यान में  करिश्मा गुप्ता, मानव, प्रांजल, प्रफुल्ल, शुभी, पृथ्वी, मुबारक, शैलेश ने व्यक्तित्व विकास से  सम्बंधित जिज्ञासाओं को वक्ता के समक्ष रखा। वक्ता ने सबालों के व्यावहारिक परिपेक्ष्य में जबाब दिये। इस दौरान डाॅ सौरभ सिंह, राजेश कुमार, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment