Tuesday, October 1, 2019

“मिशन मंगल” देख इसरो वैज्ञानिकों को शांतिनिकेतन के बच्चों ने किया सलाम

Aligarh/UP/India: अक्षय कुमार, विद्या बालान अभिनीत फिल्म “मिशन मंगल” को देख शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्थान इसरो के वैज्ञानिकों के दिन-रात देश सेवा में लगे रहने पर सलाम पेश किया।
शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल के छात्र-छात्राऐं, शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ जीवीएम स्थित स्टार वल्र्ड सिनेमा में “मिशन मंगल” फिल्म देखने गए। जहां “मिशन मंगल”के शुरूआत से लेकर अंत तक बच्चों ने हमारे देश के वैज्ञानिकों की तारीफ में तालियां बजाईं व उन्हें सलाम पेश किया। अभिनेता अक्षय कुमार व अभिनेत्री विद्या बालान की हार न मानने की अदाकारी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया कि वह भी पढ़ाई में ईमानदारी से रत रहें, सफलता उनका इंतजार कर रही है। इस दौरान हैड मिस्ट्रेस तब्सुम अशरफ, प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र यादव, अमित दयाल, साधना शर्मा, विनीता बत्रा, अलका अरोरा, अर्पणा सिंह, लाजपात राय, प्रियंका सिंह, नाहिद फरीदी, कल्पना राजपूत, सौरभ कुमार, हेमंत चैधरी, शालिनी उपमन्यु, नागेंद्र सिंह, वैशाली वशिष्ठ, माधवी राॅय, रोबिन रूहैला, चमन शर्मा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment