Aligarh/UP/India: आईआईएमटी, अलीगढ़ के स्पोटर््स क्लब द्वारा अंतरविभागीय रस्साकसी खेल प्रतियोगिता “ दम लगाके हईशा ” का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, परीक्षा नियंत्रक जितेंद्र महलवार, विभागाध्यक्षा डाॅ इंदू सिंह, डाॅ मनोज यादव, डाॅ सुदीप तिवारी, डाॅ प्रभात रंजन, डाॅ अंजू सक्सैना, डाॅ अजीता सिंह, क्लब इंचार्ज प्रखर गोयल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।बालक व बालिका वर्ग में मैनेजमेंट, बेसिक साइंस, लाइफ साइंस, कम्प्यूटर साइंस, बीएड, बीटीसी विभागों के मध्य 12 टीम के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग मेें लाइफ साइंस व बीटीसी के मध्य खेले गए मैच से शुरूआत हुई, जिसमें बीटीसी ने जीत हांसिल की। बालक वर्ग में कम्प्यूटर साइंस व बेसिक साइंस के बीच मैच खेला गया, जिसमें बेसिक साइंस ने मैच जीता। क्वाटर फाइनल, सेमी फाइनल से होते हुऐ फाइनल में बालिका वर्ग के अंतर्गत कम्प्यूटर साइंस व बीटीसी के मध्य मैच खेला गया, जिसमें बीटीसी विजेता बनी। बालक वर्ग के अंतर्गत बीएड व मैनेजमेंट के बीच मैच हुआ, जिसमें मैनेजमेंट ने विजेता ट्राॅफी पर कब्जा किया। रस्साकसी में कमेंटरी प्रखर गोयल, डाॅ सौरभ सिंह व डाॅ गजराज सिंह ने रैफरी की भूमिका अदा की, वहीं सुनील कुमार,मोहन मुरारी, आर्यन, शैलेश, गौरव ने को रैफरी का दायित्व निर्वाह किया। इस दौरान कुलदीप गौड, साकेत कुलश्रेष्ठ, अमर चंद्रा, डाॅ गिर्राज सिंह, निशांत रस्तोगी, हंसिका गोयल, ईरम दिलशाद, राजेश कुमार, बृजेश कुमार, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment