Aligarh/UP/India: इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के बीएड संकाय में दीपोत्सव के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने दीप सज्जा, थाल सज्जा, रंगोली सज्जा का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, विभागाध्यक्षा डाॅ अंजू सक्सैना ने किया। बालिका वर्ग के अंतर्गत दीप सज्जा में रेनू भारती प्रथम, अंजू वर्मा द्वितीय, उपासना तृतीय रहीं। थाल सज्जा में दीक्षा-पिंकी सैनी प्रथम, उर्वशी शर्मा- अस्मिता द्वितीय, वैशाली तृतीय रहीं। रंगोली में श्वेता समूह विजेता, राजदीपिका उपविजेता रहा। बालक वर्ग के अंतर्गत दीप सज्जा में कुनाल प्रथम, ललित मोहन द्वितीय, प्रशांत-वीरेश तृतीय रहे। थाल सज्जा में ललित विजेता, मनीष उपविजेता रहे। रंगोली में दिनेश समूह अव्बल रहा।
महलवार एकेडमी आॅफ हायर एजूकेशन में दीप सज्जा व थाल सज्जा में प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। दीप सज्जा में सुप्रिया रानी प्रथम, शशि द्वितीय, लक्ष्मी तृतीय रहीं। थाल सज्जा में सचिन गुप्ता- यशोदा प्रथम, उर्वशी चैधरी द्वितीय, लक्ष्मी तृतीय रही।
मदर टेरेसा वीमेंस पीजी काॅलेज में कलश, दीप, थाल, रंगोली, बंधनवार, कार्ड सज्जा का आयोजन किया गया। कलश सज्जा में नीतू कुमारी प्रथम, आकांक्षा चैधरी द्वितीय, सुषमा कुमारी तृतीय रहीं। दीप सज्जा में प्रिया गुप्ता प्रथम, तुन वर्मा द्वितीय, कविता वर्मा तृतीय रहीं। थाल सज्जा में ज्योति प्रथम, मधु सिंह द्वितीय, नीलम व ज्योति यादव तृतीय रहीं। रंगोली में राजुल, शालिनी प्रथम, अंजली आर्या द्वितीय, तरूना सिंह तृतीय, सेहबा व निर्मल को सांत्वना पुरस्कार मिला। बंधनवार में अंजली विजेता, तनु वर्मा उपविजेता रहीं। कार्ड सज्जा में नेहा सिंह प्रथम, मानसी द्वितीय, मेहमूना व नीतू तृतीय रहीं।
आईआईएमटी के मैनेजमेंट संकाय में रंगोली, दीपक, कार्ड सज्जा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसका शुभारम्भ प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, विभागाध्यक्षा डाॅ इंदु सिंह ने किया। रंगोली सज्जा में दिव्या समूह प्रथम, सोनाली-श्रुती द्वितीय, ज्योति समूह तृतीय रहा। दीपक सज्जा में मानसी प्रथम, ज्योति द्वितीय, शिल्पी तृतीय रहीं। कार्ड मैकिंग में वंशिका प्रथम, दीक्षा द्वितीय, नंदनी तृतीय रहीं।
इस दौरान माहे प्राचार्य डाॅ एस.के. गुप्ता, मदर टेरेसा प्राचार्या डाॅ स्वर्णलता याज्ञनिक, विवके सारस्वत, डाॅ एस.एफ.उस्मानी, डाॅ सुनील चैहान, डाॅ सुमनलता गौतम, मधु चाहर, शिखा चैहान, दीपशिखा, भीष्मवृत यादव, रिचा सिंह, चमन शर्मा उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment