Monday, October 14, 2019

सहकार भारती के अलीगढ़ मंडल, जिला, महानगर, महिला प्रमुख की हुई घोषणा

Aligarh/UP/India:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुशांगिक संगठन सहकार भारती की पत्रकार वार्ता का आयोजन राॅयल रेजीडेंसी में किया गया, जिसमें प्रदेश महामंत्री डाॅ प्रवीन जादौन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चमन शर्मा ने सहकार भारती के मंडल, जिला, महानगर, जिला महिला प्रमुख, स्वंय सहायता समूह प्रकोष्ठ के जिला प्रमुख की घोषणा की।
प्रदेश महामंत्री डाॅ प्रवीन जादौन ने बताया कि उमेशपाल सिंह को अलीगढ़ मण्डल सह संयोजक, चौधरी बृजमोहन सिंह जिलाध्यक्ष, अंशुल राठौर महानगर अध्यक्ष, स्नेहलता शर्मा जिला महिला प्रमुख, ममता चौहान स्वंय सहायता समूह प्रकोष्ठ जिला प्रमुख, कुंज बिहारी दुवे को जिला कार्यकारिणी का सदस्य मनोनित किया गया है। जिलाध्यक्ष, महानगराध्यक्ष को अगले माह तक कार्यकारिणी घोषित करने का निर्देश भी दिया गया। घोषित पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर और मिठाई बांटकर हर्ष व्यक्त किया गया। प्रदेश महामंत्री डाॅ प्रवीन जादौन ने कहा कि सहकारिता आर्थिक स्वावलम्बन के लिए राजनीति से परे एक जन आंदोलन है। जिसके माध्यम से बेरोजगारी दूर करने के लिए प्रयास किया जा सकता है। इस दौरान भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनीष चौहान, मणि प्रताप सिंह, रवि चौहान, बबिता, सबिता, शशी सिंह, रजनी, बबली, आरती, रामकुमारी, कुसुम दुवे, भंडारी आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment