Aligarh/UP/India:गांधी जयंती पर आईआईएमटी, अलीगढ़ के शिक्षक शिक्षा विभाग के अंतर्गत बीएड व डीएलएड की छात्र-छात्राओं ने कैम्पस में झाडू लगाकर सभी को स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने की अपील की और स्वयं स्वच्छ भारत बनाने में सहयोग करने की शपथ ली।मदर टेरेसा वीमेंस पीजी काॅलेज में निबंध, पोस्टर, पैंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, साथ ही स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने की शपथ ली। इस दौरान संस्थापक डाॅ डी.एस. महलवार, रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, डाॅ स्वर्णलता याज्ञनिक, डाॅ अंजू सक्सैना, डाॅ अजीता सिंह, विवके सारस्वत आदि उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment