Aligarh/UP/India:आईआईएमटी, अलीगढ़ के शिक्षक शिक्षा संकाय द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली सज्जा, दीपक सज्जा, बंधनवार, थाल सज्जा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, विभागाध्यक्षा डाॅ अंजू सक्सैना, बीटीसी प्राचार्या डाॅ अजीता सिहं ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए ईका फ्रेंडली रंगोली, दीपक, बंधनवार, थाल का अवलोकन करते हुऐ प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत ने कहा कि ’’ इस बार की दीपावली को ईको फ्रेंडली रूप में मनाकर अपने पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करें। पटाखों व झालरों का प्रयोग कम से कम करें ताकि पर्यावरण व बिजली का कम से कम नुकसान हो। ’’ जूनियर वर्ग के अंतर्गत रंगोली में नीलम समूह प्रथम, शिवानी द्वितीय, पूजा शर्मा तृतीय रहीं। दीपक सज्जा में रूपल प्रथम, पूजा दिवाकर द्वितीय, मुनेश तृतीय रहे। थाल सज्जा में रंजना कश्यप प्रथम, शिवानी शर्मा द्वितीय, अनुपमा तृतीय रहीं। सीनियर वर्ग के अंतर्गत बधनवार में पारूल गौड प्रथम, सरिता द्वितीय, उर्मिला तृतीय रहीं। थाल सज्जा में भी पारूल गौड प्रथम, पूजा द्वितीय, सपना तृतीय रहीं। दीपक सज्जा में सरिता प्रथम, सोनू शर्मा द्वितीय, रक्षा सहाय तृतीय रहीं। रंगोली में सोनू समूह प्रथम, सरिजा द्वितीय, उर्मिला समूह तृतीय रहा। इस दौरान डाॅ सरवत उस्मानी, डाॅ सुनील चैहान, माहे प्राचार्य डाॅ एस.के. गुप्ता, सचिन शर्मा, डाॅ अनुपम राघव, सुमनलता गौतम, मधु चाहर, भीष्मवृत यादव, शिखा चैहान, रिचा सिंह, नगेंद्र सिंह, सर्वेश देवी, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे।
छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए ईका फ्रेंडली रंगोली, दीपक, बंधनवार, थाल का अवलोकन करते हुऐ प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत ने कहा कि ’’ इस बार की दीपावली को ईको फ्रेंडली रूप में मनाकर अपने पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करें। पटाखों व झालरों का प्रयोग कम से कम करें ताकि पर्यावरण व बिजली का कम से कम नुकसान हो। ’’ जूनियर वर्ग के अंतर्गत रंगोली में नीलम समूह प्रथम, शिवानी द्वितीय, पूजा शर्मा तृतीय रहीं। दीपक सज्जा में रूपल प्रथम, पूजा दिवाकर द्वितीय, मुनेश तृतीय रहे। थाल सज्जा में रंजना कश्यप प्रथम, शिवानी शर्मा द्वितीय, अनुपमा तृतीय रहीं। सीनियर वर्ग के अंतर्गत बधनवार में पारूल गौड प्रथम, सरिता द्वितीय, उर्मिला तृतीय रहीं। थाल सज्जा में भी पारूल गौड प्रथम, पूजा द्वितीय, सपना तृतीय रहीं। दीपक सज्जा में सरिता प्रथम, सोनू शर्मा द्वितीय, रक्षा सहाय तृतीय रहीं। रंगोली में सोनू समूह प्रथम, सरिजा द्वितीय, उर्मिला समूह तृतीय रहा। इस दौरान डाॅ सरवत उस्मानी, डाॅ सुनील चैहान, माहे प्राचार्य डाॅ एस.के. गुप्ता, सचिन शर्मा, डाॅ अनुपम राघव, सुमनलता गौतम, मधु चाहर, भीष्मवृत यादव, शिखा चैहान, रिचा सिंह, नगेंद्र सिंह, सर्वेश देवी, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment