Aligarh/UP/India: कड़े मुकाबलों के बीच मैनेजमेंट के पारस चैहान व एजूकेशन की उर्वशी आईआईएमटी, अलीगढ़ के स्पोटर््स क्लब द्वारा आयोजित अंतर विभागीय शतरंज प्रतियोगिता 2019 में विजेता बने।अंतर विभागीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू के.एन.सिंह रावत, परीक्षा नियंत्रक जितेंद्र महलवार, मैनेजमेंट विभागाध्यक्षा डाॅ इंदु सिंह, कम्प्यूटर सांइस विभागाध्यक्ष प्रो प्रभात रंजन, क्लव इंचार्ज प्रखर गोयल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्राचार्य शंभू के.एन.सिंह रावत ने कहा कि “ आउडोर गैम के साथ-साथ इंडोर गैम भी सर्वांगिण विकास के लिए आवश्यक हैं, उनमें शतरंज मस्तिष्क सक्रियता का परिचायक खेल है। ” उन्होंने सर्वप्रथम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। शिक्षक-शिक्षा, मैनेजमेंट, बेसिक साइंस, लाइफ साइंस, कम्प्यूटर सांइस विभागों के मध्य बालक व बालिका वर्ग में 48 खिलाड़ियों ने 20-20 मिनट के शतरंज मुकाबलों में शह और मात से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पारस चैहान प्रथम, अनूप कुमार द्वितीय, सौरभ पुंढीर तृतीय रहे। बालिका वर्ग में उर्वशी प्रथम, डाॅली द्वितीय, निवेदिता तृतीय रहीं। विजेताओं को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रखर गोयल ने किया। इस दौरान ईवेंट काॅर्डिनेटर मोहन मुरारी, कुलदीप गौड, प्रो सौरभ सिंह, डाॅ गजराज सिंह, गिरिराज ंिसंह, सुप्राची शर्मा, चमन शर्मा उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment