Aligarh/UP/India:150वीं गांधी जयंती पर शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल में चित्रकला, भाषण, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ पर्यावरणविद् सुबोधनंदन शर्मा, प्रधानाचार्य एल.के.पीटर, डिप्टी डायरेक्टर डाॅ ओमवीर सिंह, हैड मिस्ट्रेस तब्सुम अशरफ, प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र यादव ने किया।
प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। चित्रकला के जूनियर वर्ग में सलोनी सोनी प्रथम, निहारिका सिंह द्वितीय, वर्षा त्रिपाठी व लावण्या शर्मा तृतीय, हर्षिता व गौरी को सांत्वना पुरस्कार, सीनियर वर्ग में सिमरन वर्मा प्रथम, वैभव कुमार द्वितीय, हर्षिता कुमार तृतीय, अंशुल चैधरी व अक्षय प्रताप को सांत्वना पुरस्कार मिला। भाषण में तन्नू बघेल व संचारी संयुक्त रूप से विजेता, साधना उपविजेता रहीं। वाद-विवाद में निशा व उज्जवल विजेता, जतिन व वरूण उपविजेता रहे। निबंध में गोतीत यादव प्रथम, शिवम मीना द्वितीय, दीपिका यादव तृतीय, आकृति व लकी सिंह सांत्वना पुरस्कार से नवाजे गऐ। इस दौरान प्रियंका सिंह, डाॅ बरखा राघव, सकलैन जैदी, कल्पना राजपूत, साधना शर्मा, अलका अरोरा, युक्ति अग्रवाल, संतोष भारद्वाज, सदफ अंसारी, मौ खालिद अमित पाठक, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे।
प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। चित्रकला के जूनियर वर्ग में सलोनी सोनी प्रथम, निहारिका सिंह द्वितीय, वर्षा त्रिपाठी व लावण्या शर्मा तृतीय, हर्षिता व गौरी को सांत्वना पुरस्कार, सीनियर वर्ग में सिमरन वर्मा प्रथम, वैभव कुमार द्वितीय, हर्षिता कुमार तृतीय, अंशुल चैधरी व अक्षय प्रताप को सांत्वना पुरस्कार मिला। भाषण में तन्नू बघेल व संचारी संयुक्त रूप से विजेता, साधना उपविजेता रहीं। वाद-विवाद में निशा व उज्जवल विजेता, जतिन व वरूण उपविजेता रहे। निबंध में गोतीत यादव प्रथम, शिवम मीना द्वितीय, दीपिका यादव तृतीय, आकृति व लकी सिंह सांत्वना पुरस्कार से नवाजे गऐ। इस दौरान प्रियंका सिंह, डाॅ बरखा राघव, सकलैन जैदी, कल्पना राजपूत, साधना शर्मा, अलका अरोरा, युक्ति अग्रवाल, संतोष भारद्वाज, सदफ अंसारी, मौ खालिद अमित पाठक, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment