Saturday, September 28, 2019

“ शुभ आगमन 2019 ”...मानव, पृथ्वी, अमित बने मिस्टर, शुभी, करिश्मा, सोनाली बनीं मिस फ्रेशर

Aligarh/UP/India: आईआईएमटी, अलीगढ़ के स्कूल आॅफ मैनेजमेंट द्वारा रिश्तेः ए बाॅन्ड आॅफ लव थीम पर आयोजित “शुभ आगमन 2019” में भारत के विभिन्न प्रदेशों का संगम देखने को मिला।

Tuesday, September 24, 2019

अलीगढ़ की रिया ने इंटर स्कूल ओपन कराटे चेंपियनशिप में जीता गोल्ड

Aligarh/UP/India: विगत 22 सितंबर को मेरठ में थ्री स्टाइल मार्शल आर्ट एसो. द्वारा आयोजित 10वीं इंटर स्कूल ओपन कराटे चेंपियनशिप 2019 में अलीगढ़ के गोल्ड माइन कांवेंट स्कूल की छात्रा रिया शर्मा ने गोल्ड मैडल हासिल किया।

Monday, September 23, 2019

आईआईएमटी के रंगोली, पोस्टर, कार्टून, पैटिंग, सिंगिंग, डांस में दिखा जलवा

Aligarh/UP/India: आईआईएमटी, अलीगढ़ के सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में अंतर विभागीय रंगोली, पोस्टर, काट्र्रनिंग, पेंटिंग, सिंगिंग व डांस कम्पटीशन का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ आर्टिस्ट डाॅ बरखा राघव, सकलैन जैदी, गायक ललित कुमार, डांसर भावना भारती, आईआईएमटी प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, क्लब कोर्डिनेटर डाॅ राका भाटिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

Friday, September 20, 2019

UP को devide व Delhi को पूर्ण राज्य बनाने की तैयारी!



राहुल, प्रशांत मिस्टर व उर्वशी, शालू बनीं मिस फ्रेशर

Aligarh/UP/India: तर्कसंगत व हाजिर ज़बाबी के बल पर राहुल पाली, प्रशांत गौतम मिस्टर फ्रेशर व उर्वशी चौधरी, शालू को मिस फ्रेशर चुन गया।

Wednesday, September 18, 2019

IIMT में M.Ed. आॅनलाइन काउंसलिंग हुई शुरू

Aligarh/UP/India: डाॅ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की ओर से एमएड की आॅनलाइन कांउसलिंग शुरू हो गई है।

अंतर विभागीय प्रतियोगिताऐं ....निबंध, वाद-विवाद, भाषण में शिक्षक-शिक्षा विभाग रहा अव्बल

Aligarh/UP/India: इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के साहित्यिक क्लब के तत्वावधान में शिक्षक-शिक्षा, बेसिक साइंस, लाइफ साइंस, कम्प्यूटर साइंस, मैनेजमेंट विभाग के मध्य अंतर विभागीय निबंध लेखन, वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,

Monday, September 16, 2019

अंकपत्र पाकर झूमे NIOS D.El.Ed. शिक्षक प्रशिक्षणार्थी

Aligarh/UP/India: मदर टेरेसा वीमेंस पीजी काॅलेज, तालानगरी पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान यानि एनआईओएस द्वारा संचालित दो वर्षीय पाठ्यक्रम डीएलएड के अंकपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया,

अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस...आइआइएमटी में लिया गया ओजोन फ्रेंडली बनने का संकल्प

Aligarh/UP/India: इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के शिक्षक-शिक्षा विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस पर ’ओजोन परत संरक्षण’ विषय पर चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का शुभारम्भ रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, निर्णायक डाॅ मनोज यादव, डाॅ सुदीप तिवारी, विभागाध्यक्षा डाॅ अन्जू सक्सैना, डीएलएड प्राचार्या अजीता सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

Saturday, September 14, 2019

हिंदी दिवस...आईआईएमटी में रही हिंदी महोत्सव की धूम


Aligarh/UP/India: शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल में हिंदी दिवस पर आॅनलाइन बिजनिस फायदा या नुकसान विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें पृथ्वी व सूर्या हाउस विजेता रहे।

Saturday, September 7, 2019

आईआईएमटी शिक्षिका डाॅ अनुपम नंदलाल बोस राष्ट्रीय उत्कृष्ट कलाकार अवार्ड से होंगी सम्मानित

Aligarh/UP/India: आईआईएमटी काॅलेज के शिक्षक-शिक्षा विभाग की शिक्षिका डाॅ अनुपम कुमारी को आगामी 3 दिसंबर को कला के क्षेत्र में प्रथम पद्मविभूषण पुरस्कार विजेता नंदलाल बोस की जयंती पर सागर कला भवन, अयोध्या द्वारा नंदलाल बोस राष्ट्रीय उत्कृष्ट कलाकार अवार्ड 2019 से सम्मानित किया जाऐगा।

Thursday, September 5, 2019

KBC को टक्कर देने आया KOINA BANEGA CROREPATI


शिक्षक दिवस...सपनों को सही पहचान देता है शिक्षक-महलवार


Aligarh/UP/India: शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल में शिक्षक दिवस पर निदेशिका शालिनी महलवार, शिक्षाविद् रतना गुप्ता, प्रधानाचार्य एल.के.पीटर , डिप्टी डायरेक्टर डाॅ ओमवीर सिंह, हैड मिस्ट्रेस तब्सुम अशरफ व प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र यादव ने शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारम्भ किया।

युवा जोश में रंगा आईआईएमटी का 20वां स्थापना दिवस


Aligarh/UP/India: “ आइआइएमटी छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता पूर्ण पाठशाला है, जिसके माध्यम से वह अपने सपनों को सच कर रहे हैं। युवाओं को नैतिक रूप से भी सुदृढ़ बनाने में संस्थान सत्त प्रयासरत है। ” उक्त वक्तव्य सांस्कृतिक क्लब द्वारा इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के संस्थापक डाॅ डीएस महलवार ने 20वें स्थापना दिवस पर दिया,

Monday, September 2, 2019

गणेश चतुर्थी पर आईआईएमटी में पूजे गए विनायक


Aligarh/UP/India: इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ में शिक्षक-शिक्षा विभाग के डीएलएड संकाय में गणेश चतुर्थी पर रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, विभागाध्यक्षा डाॅ अंजू सक्सैना, डीएलएड प्राचार्या डाॅ अजीता सिंह ने गणेश पूजन किया।