Monday, September 2, 2019

गणेश चतुर्थी पर आईआईएमटी में पूजे गए विनायक


Aligarh/UP/India: इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ में शिक्षक-शिक्षा विभाग के डीएलएड संकाय में गणेश चतुर्थी पर रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, विभागाध्यक्षा डाॅ अंजू सक्सैना, डीएलएड प्राचार्या डाॅ अजीता सिंह ने गणेश पूजन किया।
लड्डुओं से गणेशजी को भोग लगाकर सभी मिष्ठान वितरित किया गया। छात्र- छात्राओं गणेशजी पर आधारित गीत, भजन सुनाकर सभी का मनमोह लिया। गृहविज्ञान व फाइन आट्र्स पर आधारित एसयूपीडब्ल्यू प्रयोगात्मक परीक्षा एवं प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने घरों के सामानों का उपयोग कर एक से बढ़कर एक वस्तुओं का निर्माण किया। इस दौरान डाॅ इंदू सिंह, डाॅ सुनील चैहान, माहे प्राचार्य डाॅ एस.के. गुप्ता, सचिन शर्मा, सर्वेश देवी, सुप्राची शर्मा, सुनील कुमार, डाॅ अनुपम राघव, डाॅ गीता शर्मा, मीनाक्षी सारस्वत, शिखा चैहान, दीपशिखा, भीष्मवृत यादव, मधु चाहर, डाॅ सुमनलता गौतम, छात्र परिषद अध्यक्ष हिमांशू रावत, चमन शर्मा उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment