Tuesday, September 24, 2019

अलीगढ़ की रिया ने इंटर स्कूल ओपन कराटे चेंपियनशिप में जीता गोल्ड

Aligarh/UP/India: विगत 22 सितंबर को मेरठ में थ्री स्टाइल मार्शल आर्ट एसो. द्वारा आयोजित 10वीं इंटर स्कूल ओपन कराटे चेंपियनशिप 2019 में अलीगढ़ के गोल्ड माइन कांवेंट स्कूल की छात्रा रिया शर्मा ने गोल्ड मैडल हासिल किया।
इससे पूर्व विगत 29 मई से 1 जून 2019 तक नेपाल की राजधानी काठमांडूू के दशरथ स्टेडियम में आयोजित 12वीं अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में 15 वर्ष आयु वर्ग के अंतर्गत बालिका एकल वर्ग में रिया शर्मा ने कांस्य पदक जीतकर देश के साथ-साथ जनपद व प्रदेश का नाम रोशन किया था। रिया शर्मा के पिता गजेंद्र शर्मा ने सफलता को रिया की मेहनत का फल बताया। किकबाॅक्सिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया के प्रतिनिधि चमन शर्मा, अलीगढ़ किकबाॅक्सिंग एसो. के अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह, यूट्यूबर अमित दयाल ने रिया शर्मा की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। 

No comments:

Post a Comment