Aligarh/UP/India: शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल में हिंदी दिवस पर आॅनलाइन बिजनिस फायदा या नुकसान विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें पृथ्वी व सूर्या हाउस विजेता रहे। भाषण प्रतियोगिता में तनिष्का व प्रज्ञा अव्बल रहे। इस दौरान प्रधानाचार्य एल.के.पीटर, डिप्टी डाइरेक्टर डाॅ ओमवीर सिंह, हैड मिस्ट्रेस तब्सुम अशरफ ने बच्चों को हिंदी की उत्पत्ति, विकास व उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र यादव, फरहा शेरवानी, प्रियंका सिंह आदि उपस्थित थे।
इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के शिक्षक-शिक्षा विभाग के डीएलएड संकाय में हिंदी पखवाड़े का शुभारम्भ आईआईएमटी प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, विभागाध्यक्ष डाॅ अंजू सक्सैना, बीटीसी प्र्राचार्या डाॅ अजीता सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अर्पित, मुनेश, हरेंद्र, हेमलता, सपना, उर्मिला, शिवानी, कुनाल, उर्वशी ने भाषण, दोहे, श्लोक, कविता, नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। इस दौरान प्रो सुमनलता गौतम, डाॅ सुनील चैहान, डाॅ गीता शर्मा, डाॅ अनुपम राघव, सचिन शर्मा , प्रो सुप्राची शर्मा, दीपशिखा, शिखा, भीष्मवृत यादव, रिचा सिंह, राजेश कुमार, चमन शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।
मदर टैरसा विमेंस काॅलेज में प्राचार्या डाॅ स्वर्णलता याज्ञनिक ने हिंदी दिवस का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्राओं ने हिंदी कविता पाठ, गीत, दोहे आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पोस्टर निर्माण में राजुल प्रथत, तरूणा व अंजली द्वितीय, उमा भारती व रीना तृतीय, पूजा श्रीवास्तव व सृष्टि सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रगति विजेता व नुसरत उपविजेता रहीं। इस दौरान नीरज सिंह, सीमा शर्मा, डाॅ अनंता शांडिल्य, डाॅ आराधना मिश्रा, डाॅ प्रवीना शर्मा, फरहा, रचना महलवार उपस्थित थीं ।


No comments:
Post a Comment