Aligarh/UP/India: इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के शिक्षक-शिक्षा विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस पर ’ओजोन परत संरक्षण’ विषय पर चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का शुभारम्भ रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, निर्णायक डाॅ मनोज यादव, डाॅ सुदीप तिवारी, विभागाध्यक्षा डाॅ अन्जू सक्सैना, डीएलएड प्राचार्या अजीता सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
निर्णायक डाॅ मनोज यादव, डाॅ सुदीप तिवारी ने चार्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बताया कि बीएड से पूजा गुप्ता व पूनम कुमारी प्रथम, मीनाक्षी शर्मा व वंदना द्वितीय, अंकितबाबू सागर व रेनू भारती तृतीय, जगजीत सिंह व रोनक को सांत्वना पुरस्कार मिला। डीएलएड में शिवानी सिंह प्रथम, प्रवीन कुमार द्वितीय, दिव्या शर्मा तृतीय, मुनीश कुमार को सांत्वना पुरस्कार से नवाज़ा गया। इस दौरान डाॅ एस.एफ. उस्मानी, डाॅ डाॅ एस.के. गुप्ता प्राचार्य माहे काॅलेज, डाॅ सुनील चैहान, सचिन शर्मा, डाॅ अनुपम राघव, डाॅ गीता शर्मा, सुनील कुमार, सुप्राची शर्मा, डाॅ सुमनलता गौतम, मधु चाहर, शिखा चैहान, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे।
निर्णायक डाॅ मनोज यादव, डाॅ सुदीप तिवारी ने चार्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बताया कि बीएड से पूजा गुप्ता व पूनम कुमारी प्रथम, मीनाक्षी शर्मा व वंदना द्वितीय, अंकितबाबू सागर व रेनू भारती तृतीय, जगजीत सिंह व रोनक को सांत्वना पुरस्कार मिला। डीएलएड में शिवानी सिंह प्रथम, प्रवीन कुमार द्वितीय, दिव्या शर्मा तृतीय, मुनीश कुमार को सांत्वना पुरस्कार से नवाज़ा गया। इस दौरान डाॅ एस.एफ. उस्मानी, डाॅ डाॅ एस.के. गुप्ता प्राचार्य माहे काॅलेज, डाॅ सुनील चैहान, सचिन शर्मा, डाॅ अनुपम राघव, डाॅ गीता शर्मा, सुनील कुमार, सुप्राची शर्मा, डाॅ सुमनलता गौतम, मधु चाहर, शिखा चैहान, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment