Aligarh/UP/India: मदर टेरेसा वीमेंस पीजी काॅलेज, तालानगरी पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान यानि एनआईओएस द्वारा संचालित दो वर्षीय पाठ्यक्रम डीएलएड के अंकपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया,
जिसका शुभारम्भ आईआईएमटी रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, एनआईओएस कोर्डिनेटर डाॅ स्वर्णलता याज्ञनिक, पाठक्रम प्रभारी विवेक सारस्वत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह में डीएलएड के सत्र 2017-19 में सफल हुऐ 73 शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को अंकपत्र प्रदान किए गए। बालक वर्ग में टाॅपर सौरभ विरथर व बालिका वर्ग में निशा शर्मा को सम्मानित किया गया। साथ ही जब राजेश्वर सिंह, प्रवीन कुमार, मधु शर्मा, अर्चना शर्मा, सुनील कुमार, नीरज सिंह आदि को अंकपत्र वितरित किए गए, तो वह झूम उठे। आईआईएमटी रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया है, इसलिए सीखना और सिखाना हमेशा चलता रहता है। समारोह का संचालन दीपिका जादौन व मीनू सिंह ने किया। इस दौरान रिसोर्स पर्सन सीमा शर्मा, धरती पाठक, प्रवीना शर्मा, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे।
जिसका शुभारम्भ आईआईएमटी रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, एनआईओएस कोर्डिनेटर डाॅ स्वर्णलता याज्ञनिक, पाठक्रम प्रभारी विवेक सारस्वत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह में डीएलएड के सत्र 2017-19 में सफल हुऐ 73 शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को अंकपत्र प्रदान किए गए। बालक वर्ग में टाॅपर सौरभ विरथर व बालिका वर्ग में निशा शर्मा को सम्मानित किया गया। साथ ही जब राजेश्वर सिंह, प्रवीन कुमार, मधु शर्मा, अर्चना शर्मा, सुनील कुमार, नीरज सिंह आदि को अंकपत्र वितरित किए गए, तो वह झूम उठे। आईआईएमटी रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया है, इसलिए सीखना और सिखाना हमेशा चलता रहता है। समारोह का संचालन दीपिका जादौन व मीनू सिंह ने किया। इस दौरान रिसोर्स पर्सन सीमा शर्मा, धरती पाठक, प्रवीना शर्मा, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment