Aligarh/UP/India: आईआईएमटी काॅलेज के शिक्षक-शिक्षा विभाग की शिक्षिका डाॅ अनुपम कुमारी को आगामी 3 दिसंबर को कला के क्षेत्र में प्रथम पद्मविभूषण पुरस्कार विजेता नंदलाल बोस की जयंती पर सागर कला भवन, अयोध्या द्वारा नंदलाल बोस राष्ट्रीय उत्कृष्ट कलाकार अवार्ड 2019 से सम्मानित किया जाऐगा।
अवार्ड विजेता डाॅ अनुपम कुमारी ने बताया कि कई प्रदेशों से इसके लिए कलाकारों ने नामांकन किया था, चयन समिति ने अलीगढ़ से एकमात्र मुझे दिया जाना, हर्ष का विषय है। चित्रकार डाॅ अनुपम कुमारी की इस सफलता पर आईआईएमटी के संस्थापक डाॅ डी.एस. महलवार, सचिव पंकज महलवार, रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, डीएलएड प्राचार्य डाॅ अजीता सिंह, शिक्षक-शिक्षा विभागाध्यक्षा डाॅ अंजू सक्सैना, सचिन शर्मा, सुनील कुमार, डाॅ गीता शर्मा, सुप्राची शर्मा, सर्वेश देवी, मीनाक्षी सारस्वत, ठा. धनवीर सिंह राघव, ठा सुखवीर सिंह चैहान, रवेंद्र सिंह राघव, उमा देवी, चमन शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया।
अवार्ड विजेता डाॅ अनुपम कुमारी ने बताया कि कई प्रदेशों से इसके लिए कलाकारों ने नामांकन किया था, चयन समिति ने अलीगढ़ से एकमात्र मुझे दिया जाना, हर्ष का विषय है। चित्रकार डाॅ अनुपम कुमारी की इस सफलता पर आईआईएमटी के संस्थापक डाॅ डी.एस. महलवार, सचिव पंकज महलवार, रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, डीएलएड प्राचार्य डाॅ अजीता सिंह, शिक्षक-शिक्षा विभागाध्यक्षा डाॅ अंजू सक्सैना, सचिन शर्मा, सुनील कुमार, डाॅ गीता शर्मा, सुप्राची शर्मा, सर्वेश देवी, मीनाक्षी सारस्वत, ठा. धनवीर सिंह राघव, ठा सुखवीर सिंह चैहान, रवेंद्र सिंह राघव, उमा देवी, चमन शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया।

No comments:
Post a Comment