Friday, September 20, 2019

राहुल, प्रशांत मिस्टर व उर्वशी, शालू बनीं मिस फ्रेशर

Aligarh/UP/India: तर्कसंगत व हाजिर ज़बाबी के बल पर राहुल पाली, प्रशांत गौतम मिस्टर फ्रेशर व उर्वशी चौधरी, शालू को मिस फ्रेशर चुन गया।
आईआईएमटी काॅलेज, अलीगढ़ के शिक्षक शिक्षा संकाय व माहे काॅलेज, अतरौली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “ नोवेटो फिएस्टा कम हस्ता ला विस्ता 2019 ” का शुभारंभ संस्थापक डाॅ डी.एस. महलवार, सचिव पंकज महलवार , शांतिनिकेतन डायरेक्टर शालिनी महलवार, रजिस्ट्रार डाॅ विजेंद्र सिंह, प्राचार्य एस0के0एन0 सिंह रावत, परीक्षा नियंत्रक जितेंद्र महलवार, माहे प्राचार्य डाॅ एस.के. गुप्ता, विभागाध्यक्षा डाॅ अन्जू सक्सैना ने किया। सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का श्रीगणेश हुआ। डाॅ एस.एफ.उस्मानी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। राजस्थानी, क्लासिकल आदि विभिन्न विधाओं में प्रस्तुत डांस ने खूब तालियां बटोरी। जीवन में मां-बाप की भूमिका को बताने वाले गीत ने सभी की आंखों को नम कर दिया। सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर आधारित लघु नाटिका ने सोशल मीडिया का सीमित उपयोग करने का संदेश दिया। संस्थापक डाॅ डी. एस. महलवार ने कहा कि “ सही-गलत की पहचान शिक्षा ही कराती है। एक शिक्षक ही भारत के भविष्य का निर्माता है, क्योंकि नन्हें-मुन्नों को भारत का कर्णधार बनाने का  दायित्व उसकेे उपर है। ” सचिव पंकज महलवार ने कहा कि “ बिना गुणवत्ता के शिक्षा अधूरी है। महान व्यक्तित्व की वेशभूषा में प्रतिभागियों ने रैम्प वाॅक कर सभी का मनमोह लिया। निर्णायक डाॅ इंदू सिंह व डाॅ राका भाटिया ने बताया कि “ बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर आईआईएमटी से प्रशांत गौतम मिस्टर फ्रेशर, शालू मिस फ्रेशर चुनीं गईं। माहे से राहुल पाली मिस्टर फ्रेशर, उर्वशी चौधरी मिस फ्रेशर बने।  ” संचालन कुनाल, प्रीति दीक्षित ने किया। विभागाध्यक्षा डाॅ अंजू सक्सैना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान डाॅ सुनील चैहान, मधु चाहर, प्रो शिखा चैहान, डाॅ सुमनलता गौतम, दीपशिखा, भीष्मवृत यादव, डाॅ गीता शर्मा, सुनील कुमार, सुप्राची शर्मा, मीनाक्षी सारस्वत, रिचा सिंह, छात्र परिषद अध्यक्ष हिमांशू रावत, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment