Monday, September 23, 2019

आईआईएमटी के रंगोली, पोस्टर, कार्टून, पैटिंग, सिंगिंग, डांस में दिखा जलवा

Aligarh/UP/India: आईआईएमटी, अलीगढ़ के सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में अंतर विभागीय रंगोली, पोस्टर, काट्र्रनिंग, पेंटिंग, सिंगिंग व डांस कम्पटीशन का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ आर्टिस्ट डाॅ बरखा राघव, सकलैन जैदी, गायक ललित कुमार, डांसर भावना भारती, आईआईएमटी प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, क्लब कोर्डिनेटर डाॅ राका भाटिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
रंगोली, पोस्टर मैकिंग, कार्टूनिंग, पैटिंग में प्रतिभागियों ने रंगों के माध्यम से अपनी कल्पना को साकार किया। सिंगिंग कम्पटीशन में प्रतिभागियों ने अपने आवाज़ के जादू से सभी को सम्मोहित कर दिया। डांस कम्पटीशन में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने एकल व समूह वर्ग में नए व पुराने, पाॅप सांग्स, पंजाबी गीत के माध्यम से अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया। रंगोली में स्वाती गौर प्रथम, छवी रावत द्वितीय, सीमा तृतीय रहीं। पोस्टर मेकिंग में सोनम प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय, अंजली तृतीय रहीं। काट्र्रनिंग में दीक्षा अग्रवाल प्रथम, वैशाली वाष्र्णेय द्वितीय, सपना तृतीय रहीं। पेंटिंग में प्रीती लोधी प्रथम, पूनम कुमारी द्वितीय, आदित्या तृतीय रहे। सिंगिंग में वैशाली प्रथम, अमित द्वितीय, मंतशा तृतीय रहीं। डांसिंग के सोलो वर्ग में भानु प्रथम, शुभी शर्मा व सुजैन द्वितीय, शालू तृतीय रहे, ड्यूट वर्ग में मोहिनी व श्वेता विजेता रहे। इस दौरान विभा अग्रवाल, अमर चंद्रा, मधु चाहर, अनुशी, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment