Aligarh/UP/India: “ आइआइएमटी छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता पूर्ण पाठशाला है, जिसके माध्यम से वह अपने सपनों को सच कर रहे हैं। युवाओं को नैतिक रूप से भी सुदृढ़ बनाने में संस्थान सत्त प्रयासरत है। ” उक्त वक्तव्य सांस्कृतिक क्लब द्वारा इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के संस्थापक डाॅ डीएस महलवार ने 20वें स्थापना दिवस पर दिया,जिसका शुभारम्भ आईआईएमटी संस्थापक डाॅ डी.एस.महलवार, सचिव पंकज महलवार, रजिस्ट्रार डाॅ विजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू के.एन.सिंह रावत, शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल निदेशिका शालिनी महलवार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सर्वप्रथम आइआइएमटी की आज से 20 वर्ष पूर्व हुई स्थापना से वर्तमान तक के सफर पर प्रकाश डाला गया। आइआइएमटी सचिव पंकज महलवार ने कहा कि “ आइआइएमटी की स्थापना से लेकर आज तक के सफर में शिक्षा की गुणवत्ता को सर्वोपरी मानकर छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीकि से युक्ता माहौल के साथ शिक्षा प्रदान की गयी है और करते रहेंगे। ” गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ। एकल, समूह नृत्य, गीत आदि प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोह लिया। स्थापना दिवस पर डाॅ इन्दु सिंह, डाॅ अन्जू सक्सैना, डाॅ एस.एफ उस्मानी, डाॅ सुनील चैहान, डाॅ अजीता सिंह, प्रखर गोयल, डाॅ अनुपम राघव, डाॅ गीता शर्मा, सुप्राची शर्मा, प्रो मनोज यादव, आई.पी. सिंह, सौरभ सिंह, विभा अग्रवाल, डाॅ राका भाटिया, साकेत कुलश्रेष्ठ, प्रभात रंजन शर्मा, प्रो सुदीप तिवारी, गिरिराज कुमार, सचिन शर्मा आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं को गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया गया। संचालन रेनू भारती व चंचल सिंह ने किया। प्राचार्य शंभू के.एन. सिंह रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान डाॅ राका भाटिया, अमर चंद्रा, विभा अग्रवाल, मदर टेरेसा प्राचार्या डाॅ स्वर्णलता याज्ञनिक, शांतिनिकेतन प्रधानाचार्य एल.के.पीटर, डाॅ ओमवीर सिंह, तब्सुम अशरफ कुलदीप गौड़, अनुशी चैहान, शैली अग्रवाल, मधु चाहर, माहे प्राचार्य डाॅ एस.के. गुप्ता, छात्र परिषद अध्यक्ष, हिमांशू रावत, चमन शर्मा आदि उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment