Wednesday, September 18, 2019

अंतर विभागीय प्रतियोगिताऐं ....निबंध, वाद-विवाद, भाषण में शिक्षक-शिक्षा विभाग रहा अव्बल

Aligarh/UP/India: इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के साहित्यिक क्लब के तत्वावधान में शिक्षक-शिक्षा, बेसिक साइंस, लाइफ साइंस, कम्प्यूटर साइंस, मैनेजमेंट विभाग के मध्य अंतर विभागीय निबंध लेखन, वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,
जिसका शुभारम्भ प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, क्लब कोर्डिनेटर डाॅ सुमनलता गौतम ने दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्र-छात्राओं ने जहां निबंध प्रतियोगिता में अपने विचारों को शब्द प्रदान किए, वहीं वाद-विवाद में विचारों को पक्ष और विपक्ष में सभी के समक्ष रखा। अपने भाषण के माध्यम से प्रतिभागियों ने सभी को शब्दों का हुनर दिखाया। निबंध लेखन में शिक्षक-शिक्षा विभाग की निशा बघेल प्रथम, अस्मिन बानो द्वितीय, हिमांशी झा व पल्लवी शर्मा तृतीय, पारूल गौर को सांत्वना पुरस्कार मिला। वाद-विवाद में शिक्षक-शिक्षा विभाग की वंदना प्रथम, प्रशांत गौतम द्वितीय, शुभम यादव तृतीय, सोम्या शर्मा व दिनेश को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। भाषण में शिक्षक-शिक्षा विभाग की वंदना प्रथम, उर्वशी शर्मा द्वितीय, उर्वशी चैधरी तृतीय, अमित व रिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस तरह निबंध, वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिताओं में शिक्षक-शिक्षा विभाग अव्बल रहा। इस दौरान डाॅ अजीता सिंह, डाॅ अंजू सक्सैना, डाॅ राका भाटिया, डाॅ इंदू सिंह, डाॅ सुदीप तिवारी, डाॅ मुशीर अल्ताफ, इरम दिलशाद, रिचा माहेश्वरी, देवांश शर्मा, राजेश कुमार, चमन शर्मा आदि शिक्षक-शिक्षिकाऐं उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment