Thursday, September 5, 2019

शिक्षक दिवस...सपनों को सही पहचान देता है शिक्षक-महलवार


Aligarh/UP/India: शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल में शिक्षक दिवस पर निदेशिका शालिनी महलवार, शिक्षाविद् रतना गुप्ता, प्रधानाचार्य एल.के.पीटर , डिप्टी डायरेक्टर डाॅ ओमवीर सिंह, हैड मिस्ट्रेस तब्सुम अशरफ व प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र यादव ने शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारम्भ किया।
निदेशिका शालिनी महलवार ने कहा कि शिक्षक ही वह माध्यम होता है, जो बच्चों के सपनों को सही पहचान देता है। शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने शिक्षकों के महत्व को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। इस दौरान प्रियंका सिंह, साक्षी सिंह, नगेंद्र सिंह, अमित दयाल, रवि चैहान, कल्पना राजपूत, मौ नदीम, अर्पणा सिंह, स्नेहलता शर्मा, शालिनी उपमन्यु, राहुल चैहान, चमन शर्मा ने बच्चों को सर्वपल्ली राधाकृष्णन्न के बारे में बताया।
मदर टैरेसा वीमेंस पीजी काॅलेज में शिक्षक दिवस का शुभारम्भ सचिव पंकज महलवार, प्राचार्या डाॅ स्वर्णलता याज्ञनिक, बीएड प्रभारी विवके सारस्वत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पंकज महलवार ने कहा कि शिक्षक शिक्षा के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहें और शिक्षा में गुण्वत्ता का विशेष ध्यान रखें। तभी शिक्षक दिवस का उद्देश्य पूरा हो पायेगा। छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान नीरज सिंह, सीमा शर्मा, रोजी सिंह, अजयराज सिंह, डाॅ अनंता शांडिल्य, धरती पाठक, प्रवीना ंशर्मा, भारती, नागेंद्र सिंह, चमन शर्मा उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment