Tuesday, November 5, 2019

सेमीनार...“ शिक्षक को फेल, पास करता है छात्र ”-डाॅ किशोर

Aligar/UP/India:संकाय द्वारा “ स्कूल पाठ्यक्रम ” विषय पर आयोजित सेमिनार में दिया। सेमीनार का शुभारम्भ डाॅ गिर्राज किशोर व प्राचार्या डाॅ स्वर्णलता याज्ञनिक, बीएड प्रभारी प्रो विवके सारस्वत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्राचार्या डाॅ स्वर्णलता याज्ञनिक ने मुख्य वक्ता डाॅ गिर्राज किशोर का परिचय दिया।

Friday, November 1, 2019

कोरपोरेट मुद्दों पर आईआईएमटी में हुआ विचार मंथन


Aligarh/UP/India:इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के स्कूल आॅफ मैनेजमेंट के द्वारा आयोजित कोरपोरेट मीट का विप्रो के एचआर असिस्टेंट मैनेंजर उवेस उर रहमान, एटीएक्स की एचआर मैनेजर हबीबा,

Wednesday, October 30, 2019

औद्योगिक भ्रमण...“ मदर डेरी ” में दूध इंडस्ट्री से रूबरू हुऐ आइआइएमटी छात्र

Aligar/UP/India: इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के मैनेजमेंट संकाय में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए के 39 छात्र व छात्राओं ने नई दिल्ली स्थित मदर डेरी में औद्योगिक भ्रमण किया। आईआईएमटी के प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, विभागाध्यक्षा डाॅ इंदू सिंह ने भ्रमणदल को झंडी दिखाकर रवाना किया।

Thursday, October 24, 2019

दीपोत्सव ...रंगोली, बंधनवार, कैंडिल, कंडील, दीपक से सजाया शांतिनिकेतन


Aligarh/UP/India:शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल में दीपोत्सव पर छात्र-छात्राओं ने रंगोली, बंधनवार, कैंडिल, कंडील, दीपक से विद्यालय को सजाया।

खेल....आईआईएमटी की रस्साकसी में मैनेजमेंट-बीटीसी बने विजेता


Aligarh/UP/India: आईआईएमटी, अलीगढ़ के स्पोटर््स क्लब द्वारा अंतरविभागीय रस्साकसी खेल प्रतियोगिता “ दम लगाके हईशा ” का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, परीक्षा नियंत्रक जितेंद्र महलवार, विभागाध्यक्षा डाॅ इंदू सिंह, डाॅ मनोज यादव, डाॅ सुदीप तिवारी, डाॅ प्रभात रंजन, डाॅ अंजू सक्सैना, डाॅ अजीता सिंह, क्लब इंचार्ज प्रखर गोयल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

IIMT, MAHE, Mother Teresa में दीपोत्सव पर रही प्रतियोगिताओं की धूम


Aligarh/UP/India: इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के बीएड संकाय में दीपोत्सव के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने दीप सज्जा, थाल सज्जा, रंगोली सज्जा का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, विभागाध्यक्षा डाॅ अंजू सक्सैना ने किया।

Wednesday, October 23, 2019

आइआइएमटी में मनी ईको फ्रेंडली दीवाली

Aligarh/UP/India:आईआईएमटी, अलीगढ़ के शिक्षक शिक्षा संकाय द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली सज्जा, दीपक सज्जा, बंधनवार, थाल सज्जा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, विभागाध्यक्षा डाॅ अंजू सक्सैना, बीटीसी प्राचार्या डाॅ अजीता सिहं ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

Friday, October 18, 2019

शांतिनिकेतन के पद अलंकरण समारोह में छा़त्र-छात्राओं को सोंपी गई जिम्मेदारी


Aligarh/UP/India: शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल में पद अलंकरण समारोह में अहन भारद्वाज को हैड बाॅय व शोभा को हैड गर्ल पद के लिए चुन लिया गया।

Monday, October 14, 2019

सहकार भारती के अलीगढ़ मंडल, जिला, महानगर, महिला प्रमुख की हुई घोषणा

Aligarh/UP/India:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुशांगिक संगठन सहकार भारती की पत्रकार वार्ता का आयोजन राॅयल रेजीडेंसी में किया गया, जिसमें प्रदेश महामंत्री डाॅ प्रवीन जादौन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चमन शर्मा ने सहकार भारती के मंडल, जिला, महानगर, जिला महिला प्रमुख, स्वंय सहायता समूह प्रकोष्ठ के जिला प्रमुख की घोषणा की।

Saturday, October 12, 2019

आईआईएमटी के पारस, उर्वशी बने शतरंज विजेता


Aligarh/UP/India: कड़े मुकाबलों के बीच मैनेजमेंट के पारस चैहान व एजूकेशन की उर्वशी आईआईएमटी, अलीगढ़ के स्पोटर््स क्लब द्वारा आयोजित अंतर विभागीय शतरंज प्रतियोगिता 2019 में विजेता बने।

Thursday, October 10, 2019

शारीरिक गुण सहित विचार और व्यवहार से बनती है पर्सनॅलिटी

Aligarh/UP/India: आईआईएमटी, अलीगढ़ के मैनेजमेंट विभाग के द्वारा ’’ व्यक्तित्व विकास ’’ विषय पर एक दिवसीय वर्कशाॅप का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ तरीका संस्थान के कंसल्टेंट अनुभव सिंह, ,विभागाध्यक्षा डाॅ इंदु सिंह, संयोजक प्रो असीम अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

Saturday, October 5, 2019

व्याख्यान...सोल्यूशन के भौतिक गुणों से रूबरू हुऐ आईआईएमटी छात्र

Aligarh/UP/India: इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के लाइफ सांइस संकाय द्वारा आयोजित ’’ सोल्यूशन के भौतिक गुण ’’ विषय पर अतिथि व्याख्यान का शुभारम्भ एएमयू के रसायन विभाग की सहायक प्रोफेसर डाॅ आरिफा शाहीन, विभागाध्यक्ष डाॅ. सुदीप तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

Wednesday, October 2, 2019

आईआईएमटी, मदर टेरेसा में दिलाई स्वच्छ भारत की शपथ


Aligarh/UP/India:गांधी जयंती पर आईआईएमटी, अलीगढ़ के शिक्षक शिक्षा विभाग के अंतर्गत बीएड व डीएलएड की छात्र-छात्राओं ने कैम्पस में झाडू लगाकर सभी को स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने की अपील की और स्वयं स्वच्छ भारत बनाने में सहयोग करने की शपथ ली।

गांधी जयंती पर शांतिनिकेतन में प्रतियोगिताओं की रही धूम

Aligarh/UP/India:150वीं गांधी जयंती पर शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल में चित्रकला, भाषण, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ पर्यावरणविद् सुबोधनंदन शर्मा, प्रधानाचार्य एल.के.पीटर, डिप्टी डायरेक्टर डाॅ ओमवीर सिंह, हैड मिस्ट्रेस तब्सुम अशरफ, प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र यादव ने किया।

Tuesday, October 1, 2019

“मिशन मंगल” देख इसरो वैज्ञानिकों को शांतिनिकेतन के बच्चों ने किया सलाम

Aligarh/UP/India: अक्षय कुमार, विद्या बालान अभिनीत फिल्म “मिशन मंगल” को देख शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्थान इसरो के वैज्ञानिकों के दिन-रात देश सेवा में लगे रहने पर सलाम पेश किया।

Saturday, September 28, 2019

“ शुभ आगमन 2019 ”...मानव, पृथ्वी, अमित बने मिस्टर, शुभी, करिश्मा, सोनाली बनीं मिस फ्रेशर

Aligarh/UP/India: आईआईएमटी, अलीगढ़ के स्कूल आॅफ मैनेजमेंट द्वारा रिश्तेः ए बाॅन्ड आॅफ लव थीम पर आयोजित “शुभ आगमन 2019” में भारत के विभिन्न प्रदेशों का संगम देखने को मिला।

Tuesday, September 24, 2019

अलीगढ़ की रिया ने इंटर स्कूल ओपन कराटे चेंपियनशिप में जीता गोल्ड

Aligarh/UP/India: विगत 22 सितंबर को मेरठ में थ्री स्टाइल मार्शल आर्ट एसो. द्वारा आयोजित 10वीं इंटर स्कूल ओपन कराटे चेंपियनशिप 2019 में अलीगढ़ के गोल्ड माइन कांवेंट स्कूल की छात्रा रिया शर्मा ने गोल्ड मैडल हासिल किया।

Monday, September 23, 2019

आईआईएमटी के रंगोली, पोस्टर, कार्टून, पैटिंग, सिंगिंग, डांस में दिखा जलवा

Aligarh/UP/India: आईआईएमटी, अलीगढ़ के सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में अंतर विभागीय रंगोली, पोस्टर, काट्र्रनिंग, पेंटिंग, सिंगिंग व डांस कम्पटीशन का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ आर्टिस्ट डाॅ बरखा राघव, सकलैन जैदी, गायक ललित कुमार, डांसर भावना भारती, आईआईएमटी प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, क्लब कोर्डिनेटर डाॅ राका भाटिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

Friday, September 20, 2019

UP को devide व Delhi को पूर्ण राज्य बनाने की तैयारी!



राहुल, प्रशांत मिस्टर व उर्वशी, शालू बनीं मिस फ्रेशर

Aligarh/UP/India: तर्कसंगत व हाजिर ज़बाबी के बल पर राहुल पाली, प्रशांत गौतम मिस्टर फ्रेशर व उर्वशी चौधरी, शालू को मिस फ्रेशर चुन गया।

Wednesday, September 18, 2019

IIMT में M.Ed. आॅनलाइन काउंसलिंग हुई शुरू

Aligarh/UP/India: डाॅ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की ओर से एमएड की आॅनलाइन कांउसलिंग शुरू हो गई है।

अंतर विभागीय प्रतियोगिताऐं ....निबंध, वाद-विवाद, भाषण में शिक्षक-शिक्षा विभाग रहा अव्बल

Aligarh/UP/India: इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के साहित्यिक क्लब के तत्वावधान में शिक्षक-शिक्षा, बेसिक साइंस, लाइफ साइंस, कम्प्यूटर साइंस, मैनेजमेंट विभाग के मध्य अंतर विभागीय निबंध लेखन, वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,

Monday, September 16, 2019

अंकपत्र पाकर झूमे NIOS D.El.Ed. शिक्षक प्रशिक्षणार्थी

Aligarh/UP/India: मदर टेरेसा वीमेंस पीजी काॅलेज, तालानगरी पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान यानि एनआईओएस द्वारा संचालित दो वर्षीय पाठ्यक्रम डीएलएड के अंकपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया,

अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस...आइआइएमटी में लिया गया ओजोन फ्रेंडली बनने का संकल्प

Aligarh/UP/India: इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के शिक्षक-शिक्षा विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस पर ’ओजोन परत संरक्षण’ विषय पर चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का शुभारम्भ रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, निर्णायक डाॅ मनोज यादव, डाॅ सुदीप तिवारी, विभागाध्यक्षा डाॅ अन्जू सक्सैना, डीएलएड प्राचार्या अजीता सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

Saturday, September 14, 2019

हिंदी दिवस...आईआईएमटी में रही हिंदी महोत्सव की धूम


Aligarh/UP/India: शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल में हिंदी दिवस पर आॅनलाइन बिजनिस फायदा या नुकसान विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें पृथ्वी व सूर्या हाउस विजेता रहे।

Saturday, September 7, 2019

आईआईएमटी शिक्षिका डाॅ अनुपम नंदलाल बोस राष्ट्रीय उत्कृष्ट कलाकार अवार्ड से होंगी सम्मानित

Aligarh/UP/India: आईआईएमटी काॅलेज के शिक्षक-शिक्षा विभाग की शिक्षिका डाॅ अनुपम कुमारी को आगामी 3 दिसंबर को कला के क्षेत्र में प्रथम पद्मविभूषण पुरस्कार विजेता नंदलाल बोस की जयंती पर सागर कला भवन, अयोध्या द्वारा नंदलाल बोस राष्ट्रीय उत्कृष्ट कलाकार अवार्ड 2019 से सम्मानित किया जाऐगा।

Thursday, September 5, 2019

KBC को टक्कर देने आया KOINA BANEGA CROREPATI


शिक्षक दिवस...सपनों को सही पहचान देता है शिक्षक-महलवार


Aligarh/UP/India: शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल में शिक्षक दिवस पर निदेशिका शालिनी महलवार, शिक्षाविद् रतना गुप्ता, प्रधानाचार्य एल.के.पीटर , डिप्टी डायरेक्टर डाॅ ओमवीर सिंह, हैड मिस्ट्रेस तब्सुम अशरफ व प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र यादव ने शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारम्भ किया।

युवा जोश में रंगा आईआईएमटी का 20वां स्थापना दिवस


Aligarh/UP/India: “ आइआइएमटी छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता पूर्ण पाठशाला है, जिसके माध्यम से वह अपने सपनों को सच कर रहे हैं। युवाओं को नैतिक रूप से भी सुदृढ़ बनाने में संस्थान सत्त प्रयासरत है। ” उक्त वक्तव्य सांस्कृतिक क्लब द्वारा इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के संस्थापक डाॅ डीएस महलवार ने 20वें स्थापना दिवस पर दिया,

Monday, September 2, 2019

गणेश चतुर्थी पर आईआईएमटी में पूजे गए विनायक


Aligarh/UP/India: इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ में शिक्षक-शिक्षा विभाग के डीएलएड संकाय में गणेश चतुर्थी पर रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, विभागाध्यक्षा डाॅ अंजू सक्सैना, डीएलएड प्राचार्या डाॅ अजीता सिंह ने गणेश पूजन किया।

Friday, August 30, 2019

आपके बच्चे की जान न ले-ले यह रहस्यमय पेड़


इंडक्शन प्रोग्राम में प्रबंधन से रूबरू हुऐ आईआईएमटी छात्र


Aligarh/UP/India: आईआईएमटी काॅलेज, अलीगढ़ के मैनेजमेंट विभाग में आयोजित “इंडक्शन प्रोग्राम” में छात्र-छात्रा प्रबंधन क्षेत्र से रूबरू हुऐ, जिसका शुभारंभ एएमयू से टीपीओ साद हमीद, एचडीएफसी लाइफ के वरिष्ठ सर्किल हैड मनीष सिंह, एसोसिएट सर्किल हैड मनोज गुप्ता, रजिस्ट्रार डाॅ विजेंद्र सिंह, प्राचार्य एस0के0एन0 सिंह रावत, विभागाध्यक्षा डाॅ इंदु सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

Friday, August 23, 2019

आईआईएमटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन् में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव


Aligarh/UP/India: आईआईएमटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन के विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

Thursday, August 22, 2019

कलश, मुरली, कार्ड सजाकर आईआईएमटी में मनी कृष्ण जन्माष्टमी


Aligarh/UP/India: आईआईएमटी काॅलेज, अलीगढ़ के शिक्षक-शिक्षा विभाग के अंतर्गत डीएलएड संकाय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर कलश सज्जा, मुरली सज्जा, कार्ड सज्जा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ

Thursday, August 15, 2019

73वां स्वतंत्रता दिवस...आईआईएमटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स में हर्षोल्लास से मना “ जश्न-ए-आज़ादी ”



Aligarh/UP/INDIA:आईआईएमटी, अलीगढ़ में संस्थापक डाॅ.डी.एस.महलवार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया।

Wednesday, August 14, 2019

राखी महोत्सव...जगजीत, आकांक्षा, कुनाल, अंजली, पायल रहीं अव्बल

Aligarh/UP/India: आईआईएमटी काॅलेज, अलीगढ़ के शिक्षक-शिक्षा विभाग में रक्षा बंधन के उपलक्ष्य पर राखी महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें राखी मैकिंग, कार्ड मैकिंग, मेंहदी सज्जा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

Monday, August 5, 2019

जम्मू-कश्मीर पर निर्णय हर भारतीय की जीत- चमन शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सहकार भारती

Aligarh/UP/India: जम्मू-कश्मीर से धारी 370 हटाने का निर्णय हर भारतीय की जीत है। उक्त वक्तव्य राष्ट्रीष्य स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सहकार भारती के

Saturday, August 3, 2019

हरियाली तीज पर मेंहदी प्रतियोगिता में सुरक्षणा रहीं अव्बल

Aligarh/UP/India: हरियाली तीज पर मदर टेरेसा वीमेंस पीजी काॅलेज में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ प्राचार्या डाॅ स्वर्णलता याज्ञनिक ने किया।

आप दे रहे अपने बच्चों को ज़हर!